पाटन। विद्या भारती के मार्गदर्शन में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के दुर्ग जिला स्तरीय नए आचार्यों का 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग ग्राम तरीघाट पाटन में सम्पन्न हुआ। जिसमे दुर्ग और बेमेतरा क्षेत्र के 30 विद्यालयों से 58 प्रशिक्षु आचार्य प्रशिक्षण प्राप्त किए,खास बात रही कि प्रशिक्षण को सम्पन्न करवाने के लिए 15 शिक्षको की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय ,समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल थे,विशेष अतिथि जिपं सदस्य हर्षालोकमणि चंद्राकर रही वही अध्यक्षता भानूप्रकाश सोनी थे,कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रशिक्षु आचार्य द्वारा प्रकट उत्सव मनाया गया, जिसमे विहंगम दृश्यों के साथ योग के विभिन्न साधनों को प्रदर्शित किया, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई, इस अवसर पर ग्राम तरीघाट के सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी, पंच गंगा राम,जयराम,मुकेश सेन पुर्व उपसरपंच चंद्रिका साहू, विघालय के प्राधानाचार्य देवनारायण साहू, शत्रुघ्न देवांगन, नाराजणी निषाद, माया साहू, रेखा साहू, सहित समिति के अध्यक्ष शशिधर साहू, यशवंत साहू, देवनाथ निषाद उपस्थित रहे।
दस दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज शानदार रहा
विघा भारती के संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा दुर्ग व बेमेतरा जिले के 58स्कूलों के 70 से अधिक प्रशिक्षण लेने आचार्य गण पहुंचे थे,जहां उनके द्वारा शानदार आगाज हुआ व बेहद नियमित तरिके से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर पुर्णतः आवासीय रहा
दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिविर आयोजित किया गया था जो कि पुर्णतः आवासीय रहा, जिसमे दुर्ग बेमेतरा जिले के 58स्कूल के आचार्यों ने भाग लिया, जिसमे सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की रही।
शानदार समापन समारोह, लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा लिया
दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान नियमित दीनचर्या से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अपने कर्तव्य व अनुशासित होकर विभिन्न आयामों को सिखे,वहीं कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशिक्षु आचार्य गणो ने योग के विभिन्न साधनो को प्रदर्शित किया जिसमे गांव से आये ग्रामीणों ने दांतो तले अंगुली दबा लिया, व सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।