अरसनारा एवं चीचा के किसानों के खेत में लगे बिजली पोल की तार की हुई चोरी

पाटन। विकासखंड के ग्राम अरसनारा एवं चीचा के किसानों के खेत मे लगे मोटर पम्प की आठ पोल की तीन लाईन तार की चोरी दिनाँक 2 मई से 3 मई की दरम्यानी रात्रि में चोरी हुआ है। जिसमें अरसनारा के किसान जयप्रकाश साहू, रूपधर साहू, लवण सिंह साहू, मोहन साहू एवं चीचा के किसान कोदूराम साहू के मोटरपम्प में विघुत सप्लाई बंद हो गया है। अरसनारा सरपंच हरिशंकर साहू ने बताया कि किसान कोदूराम साहू ने अपने खेत में शब्जी की फसल लगाया है, तार चोरी होने से उनका फसल नष्ट होने की स्थिति में है । वहीं अन्य किसानों को खरीफ फसल में धान की नर्सरी तैयारी किया जाना है। अरसनारा में जिन किसानों के खेतों मे विघुत तार लगा था उन सभी किसानों के खेतों के विघुत तार को लगातार चोरी किया जा रहा है। अरसनारा सहित पाटन क्षेत्र के गांवों में विघुत तार की चोरी की घटना आये दिन हो रहा है । विघुत विभाग में आये दिन किसानों द्वारा तार चोरी होने की सूचना से विघुत विभाग को पुनः नया तार लगाने में अतिरिक्त राशि का भार शासन को हो रहा है। इसके पहले भी तार चोरी की सूचना पाटन थाना में किया गया है, लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकामी होने के कारण चोरी करने वालों के हौसले और बुलंद हो गया है। धान के खड़ी फसल में बरसात के समय भी विघुत तार की चोरी किया गया था। चोरी करने वाले बकायदा चारपहिया वाहन का उपयोग करते हैं । किस खार में तार है, उसका कौन से ट्रांसफार्मर से लाईन आया है इसकी जानकारी उन लोंगों को बखूबी होती है। तार चोरी की घटना से किसान परेशान हैं। विघुत विभाग बिना देरी किए नया तार लगावें, जिससे शब्जी की फसल नष्ट न हो एवं पुलिस विभाग भी चोरों को पकड़कर कठोर कार्यवाही करें।

        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *