धमतरी में विधि विभाग कांग्रेस की बैठक सम्पन्न , संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर

राकेश कुमार साहू @ न्यूज 24 मगरलोड। प्रदेश विधि विभाग
कांग्रेस की बैठक धमतरी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय आयोजित की गई।मुख्य अतिथि विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर देवा देवांगन थे।अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने की।विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर विजय देवांगन ,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय,प्रदेश महामंत्री मोहनलाल निषाद , छ.ग.कृषक कल्याण परिषद सदस्य नंदकुमार पटेल, प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष विजय राठौर ,वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश दीवान,पूर्व जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ भीखमलाल सिन्हा,
विकास बोर्ड कार्यकारिणी प्रदेश सदस्य ललित सोनी सहित विधि विभाग के पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत वंदन से हुई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री देवांगन ने कहा विधि विभाग कांग्रेस का एक महत्वपूर्ण संगठन है,इसके माध्यम से हम कांग्रेस सरकार की रीति-नीति व विकास को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ विधि विभाग के माध्यम से कांग्रेस समर्थित अधिवक्ता भाइयों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जनता के हित के लिए कार्य करने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री लोहाना ने कहा कि विधि विभाग कांग्रेस का सबसे महत्वपूर्ण व जनहित के लिये कार्य करने का समूह है।महापौर श्री देवांगन ने कहा कि आज भूपेश सरकार प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार की योजनाओं से जनता के हित मे काम कर रही है,प्रदेश विधि कांग्रेस भी इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभाए। प्रदेश विधि उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा किविधि कांग्रेस कांग्रेस का वह भाग है जिसमें जनसाधारण के हित मे आगे कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं को सार्थक रूप में लोगो तक पहुंचा सके।हम सभी को पूरी एकजुटता के साथ जुटकर विधि विभाग के संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देना होगा ।जनता का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ,जनता के हित के लिए हम पूरी शक्ति से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रदेश महामंत्री मोहनलाल निषाद ने अधिवक्ता के बारे में सविस्तार वर्णन किया।इसी तरह प्रदेश विधि पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों ने विधि प्रकोष्ठ की रूपरेखा का वर्णन करते हुए से संगठन की कार्ययोजना की जानकारी दी साथ ही संगठन के विस्तार पर सभी को एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।सभी ने इस बात पर जोर दिया की हमे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के जनहित के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की बात पर जोर देना होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ भीखम लाल सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा से ही जनहित में कार्य करते रहे है,विधि विभाग भी इन्ही दायित्व को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का काम कर रही है।छ. ग. कृषक परिषद सदस्य नंद कुमार पटेल ने कहा कि प्रदेश भर में विधि विभाग अपनी महत्ती भूमिका से आमजनो के लिए कार्य कर रही है।अधिवक्ता राकेश दीवान ने कहा कि हम सभी अधिवक्ता गण पूरी ईमानदारी व संकल्प शक्ति के साथ काम कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।वरिष्ठ अधिवक्ता कीर्ति शाह ने भी विभाग की सँगठन शक्ति के बल पर जोर देंने की बात कही।आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर अवस्थी, मोहित देवांगन,हीना कौसर,नंद कुमार देवांगन,एनेन्द्र साहू,शंकर देवांगन,बलवंत गायकवाड़, दिव्यांशु साहू,राजेश साहू,थानेश्वर तारक, ईश्वरी तारक,हेमलाल निर्मलकर, नंदकुमार देवांगन,चुकेश्वर प्रसाद,कुंदन पटेल,रमेश सिन्हा, शंकर देवांगन,मोहित देवांगन ,अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू,लव चंद्राकर,सन्तोष प्रजापति सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ,विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के समस्त अधिवक्ता सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *