पाटन–बोर्ड परीक्षा में शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, पाटन की छात्रा रुचि वर्मा पिता श्री रामकृष्ण वर्मा ने कक्षा 12 वीं में 84.4% लाकर शाला में पहला स्थान प्राप्त किया, रुचि वर्मा विज्ञान संकाय,व्यावसायिक पाठ्यक्रम – मीडिया एंड इंटरटेनमेंट की छात्रा है l वही 12 वीं कक्षा मे दीपिका साहू पिता श्री त्रिभुवन लाल साहू ने 81.8% लाकर दूसरा स्थान और साक्षी पिता इशू कुमार ने 80.2% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया l कक्षा 10 वीं में दीपाली कश्यप पिता श्री तारेद्र कश्यप ने 93% लाकर शाला में पहला स्थान प्राप्त किया, रंजना पिता श्री अजय देवांगन ने 91.5% लाकर शाला में दूसरा तथा वंदना पटेल पिता श्री पवन पटेल ने 91.16% लाकर शाला में तीसरा स्थान प्राप्त किया l कक्षा 12 वीं और 10 वीं की सभी Topper छात्राये व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल रहे मीडिया की छात्राये है, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला चंद्राकर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l शाला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं को शाला के शिक्षक श्री पी एल सिन्हा, आर एस लहरी, श्री बी पी वर्मा, बृजेश शुक्ला, कुसुम नेताम, राजेश्वरी वर्मा सहित सभी स्टाफ के तरफ से हार्दिक बधाई दी है l