छुरा:- शास हाई स्कूल सेम्हरा कक्षा 10 वीं की छात्रा चित्ररेखा दीवान ने बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था, परिवार तथा गांव का नाम रोशन किया है। विदित हो माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें सेम्हरा की चित्ररेखा ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके शिक्षक मंगलमूर्ति ने बताया कि प्रारंभ से मेधावी रही छात्रा का चयन पिछले वर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी प्रवेश के लिए हुआ था किन्तु किन्हीं कारणों से इन्हें संस्था में ही रखने का निर्देश प्राप्त हुआ था अब कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश इस संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि होगी तथा वह क्षण गौरवान्वित होने जैसा होगा।चित्ररेखा ने अपनी इस उपलब्धि को माता पिता का आशिर्वाद और तथा दादा सगनू राम के कठिन परिश्रम को प्रेरक बताया। इनके पिता जगतराम कृषक हैं तथा कपड़ों के व्यवसाय से जुड़े हैं एवं माता ललिता दीवान गृहणी हैं।अपने गुरुजनों को उनके कुशल मार्गदर्शन एवं विषयगत सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा है। संस्था के प्राचार्य डाॅ रीना देवांगन, माध्यमिक शाला से प्रधानपाठक शीला भक्त, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक परमेश्वर नागेश सहित व्याख्याता एकता साहू,ऐश कुमार,हीरा साहू, फ़ूल सिंह ध्रुव,चेतन कंवर, झाड़ेन्द्र कौशिक,गिरवर ध्रुव, भुनेश्वरी कंवर सहित समस्त ने होनहार छात्रा की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।