पाटन। भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिसके चलते कल रात रायपुर में अपनी सहेली का जन्मदिन मनाकर घर लौट रही युवती के ऊपर अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या करने की नीयत से लूटपाट करने की कोशिश की । राजधानी रायपुर में हुई इस घटना पर सवालिया निशान उठाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि राजधानी रायपुर ही नही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिस पर राज्य सरकार लगाम नही कस पा रही है, यहां तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसी बुलन्द हौसले के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भी प्रशाशन मूकदर्शक बना रहा जिसकी परिणीति यह है कि दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चंदखुरी में शिवांग चन्द्राकर की हत्या कर शव को गाड़ दिया गया था जिसका खुलासा तीन महीने बाद हुवा। लचर प्रशासनिक व्यवस्था का आलम इस कदर हावी है कि अपराध आए दिन हो रहे हैं। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग जिले से है उनका निवास स्थान भी पुलगांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत मीनाक्षी नगर में है। बावजूद इसके अपराधों की श्रेणी में लगातार इजाफा हो रहा है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री खामोश है। लगभग एक साल पहले रायपुर में पार्टी के दौरान होटल में गोली चली थी। जिसमे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की एक कांग्रेसी महिला नेत्री की बहन से बढ़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद किया गया था। दिन ब दिन छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। रायपुर में आए दिन गैंगवार की घटना हो रही है जिसकी परिणीति यह है कि सुमित रक्सेल की हत्या दिन दहाड़े गोली मारकर तंजीम गैंग के लोगों ने कर दी थी। आए दिन रक़्शेल और तंजीम गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर गैंगवार की घटना हो रही है। फिर भी अपराध पर नियंत्रण नही लग पा रहा है और ना ही अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसा जा रहा है।