परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद
छुरा ब्लॉक के ग्राम मडेली में झोलाछाप डॉक्टर मोहन साहू द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर मरीजों का इलाज कर रहे है।लेकिन स्वास्थ विभाग को जानकारी देने और खबर प्रकाशन के बावजूद भी कार्यवाही के लिए किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।स्वास्थ विभाग की उदासीनता के चलते जिले में झोलाछाप डॉक्टरों सहित नियमो के विपरित कार्य करने वाले स्वास्थ के अवैध कारोबारियों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसा नहीं की इन सब के बारे में स्वास्थ विभाग को जानकारी न हो।विभाग की सह पर ही अवैध क्लीनिक, पैथालजी सहित निजी हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है।स्वास्थ विभाग इन अवैध कारोबारियों को खुला छूट देकर सारे कानून,कायदा और नियम की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है।जिले में नर्सिंग होम एक्ट जैसे महत्वपूर्ण कानून केवल मजाक बन कर रहा गया है।पैसों की ताकत ने इस कानून को इस तरह दरकिनार कर दिया है की जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से लाचार और बेबस नजर आ रहे है।
आपको बता दे की ग्राम मडेली में स्थित मोहन साहू के क्लीनिक में बीते कुछ वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर क्लीनिक को सील कर दिया था।लेकिन विभाग के मेहरबानी से सील बंद क्लीनिक खुल गया और उक्त झोलाछाप डॉक्टर ने डाक्टरी की दुकान एक बार फिर सजाकर बेधड़क मरीजों का इलाज कर रहे है।जिसकी जानकारी स्वास्थ विभाग के उच्च अधिकारियों के देने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।जो कई सवालों को जन्म देने के साथ साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा होना खड़ा कर रहा है।अब देखना ये होगा की स्वास्थ विभाग उक्त झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करेंगे या फिर मामले में लीपापोती।