राकेश कुमार साहू@मगरलोड।धमतरी जिले के अंतर्गत नगर पंचायत मगरलोड वार्ड क्रमांक 14 की पूनम पप्पू सोनी जो नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पूनम पप्पू सोनी ने अपने वार्ड में जो वादा किया था कि किसी लड़के के शादी होता है तो ₹3000 सहयोग राशि दिया जाएगा उसको पूरा करते हुए फिर से अपने वादे को पूरा निभाते हुए जो शादी में वादा किया था, उसको निभाते हुए बीरबल साहू के पुत्र मानसिंह साहू को ₹3000 सहयोग राशि दी गया, इस बीच में ग्रामवासी मौजूद होकर शादी हो रहे युवक क़ो शुभकामनायें दिये और पूनम सोनी का आभार व्यक्त किया।