पाटन। वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेलुद में खरीफ वर्ष 2022 अंतर्गत शिविर /चौपाल का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी साहू,जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे, सेलुद बैंक मैनेजर नंदकिशोर साहू,समिति प्रबंधक लक्ष्मी नारायण चंद्राकर की उपस्थिति में किसान चौपाल सम्पन्न हुआ। चौपाल में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने किसानों को जैविक खाद के उपयोगिता लाभ व किसानो के शंका समस्या का समाधान कर अन्य लोन सब्जी गोपालन कुकुट पालन ऋण संबिधि सरकारी योजनाओं का लाभ तथा उन्नत कृषि जैविक खेती द्वि फसलीय लेने की अपील की।
मौके पर प्रमुख रूप से चंपा यादव, नरेश श्रीवास, कांति साहू, रमेश देवांगन, यूवराज साहू रामाधार यादव, रतनु यादव, गोपेश साहू, रोमन वैष्णव,लीलेश्वर, जीतेन्द्र, सुरेश,हरीश ,नेमन, पूनम मेश्राम, ममता बंजारे कृषि विस्तार अधिकारी, प्रसाद मैडम कृषि अधिकारी पतोरा पंचायत सचिव महेंद्र साहू सेलुद पंचायत सचिव उपेंद्र साहू एवम् बड़ी संख्या मे पतोरा, सेलुद, चुनकट्टा, मुड़पार,अचानकपुर, ढौर ग्राम के कृषक उपस्थित रहे।