राकेश कुमार साहू @ मगरलोड। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन डॉ लक्ष्मी लखन लाल जी ध्रुव जी के मुख्य अतिथि में आतिथ्य में छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना निशुल्क सरस्वती सायकल प्रदाय के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया एवं इसी अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुड़ी में 48 छात्राओंको साइकिल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर आगे बढ़ने की बात कही एवं शिक्षकों को छात्र छात्राओं केअध्यापन पर विशेष ध्यान देने की बात कही उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री भानेन्द्र ठाकुर श्री निकेश ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू जी विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग जी विधायक प्रतिनिधि भाई अख्तर खान जीमहिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती विमला मरकाम श्रीमती सविता सोन श्रीमती अनुसूइया साहू सेवा दल के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगांव के महामंत्री श्री राम कुमार सरोज किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कश्यप ग्राम के सरपंच श्रीमती अनीता मरकाम उपसरपंच श्री राजेश कश्यप संस्था के प्राचार्य श्री वैष्णव सर वरिष्ठ व्याख्याता श्री कुरु सर श्री अनिल साहू जी श्री गजरौला सर श्री मरकाम सर श्री शांडिल्य सर समस्त शिक्षक स्टॉप वरिष्ठ श्री हरी लाल समुंद्र श्री राजेंद्र पुजारी श्री दुर्गेश समुंद्र श्री राजेंद्र कुंजाम श्री दीनदयाल नाथ श्री लक्ष्मी नाथ साहू श्री सलीम मेमन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री संजय पुजारी श्री डोमार साहू श्रीमती शशि कश्यप श्रीमती निशा खान पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर यादव भारत नूतन कला मंदिर के अध्यक्ष श्री वशिष्ठ बिसेन जी श्री सहदेव शेष जी श्री नंदू राम नाग श्री गोवर्धन ध्रुव श्री प्रवीर चंद्र कश्यप श्री सहदेव कश्यप श्री रतन कश्यप श्री टाकेश नाग श्री पूरन लाल जी साहू एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण माताएं युवा साथी बुजुर्ग जन एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा प्राप्त आवेदन पर त्वरित निदान एवं गांव की समस्याओं का समाधान करने की बात कही एवं भारत नूतन कला मंदिर बिरगुड़ी के अध्यक्ष एवं सदस्यों की आवेदन पर आर्थिक सहायता ₹10000 देने की घोषणा की।