राकेश कुमार साहू @ दुलना। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला परमेश्वर साहू दुलना निवासी हुए गिरफ्तार आरोपी परमेश्वर साहू दुलना निवासी तहसील अभनपुर जिला रायपुर का रहने वाला है, करेली चौकी क्षेत्र के एक गाँव के नाबालिक लड़की क़ो शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले परमेश्वर साहू क़ो मगरलोड प्रभारी के मार्गदर्शन में चौकी बड़ी प्रभारी उपनिरक्षक संतोष साहू, चौकी बड़ी करेली के द्वारा दिनांक 10 मई दिन मंगलवार क़ो सुपेला भिलाई से, आरोपी परमेश्वर साहू क़ो गिरफ्तार किया गया है।