परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद
बीते कल रात तेंदुआ ने गाय पर हमला कर दिया।जिससे गाय की मौके पर हू मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत ग्राम आसरा में बीते रात को तेंदुआ गांव के अंदर बाड़ी में घुसकर गाय पर हमला कर दिया।जिसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और आवाज लगाए तब कही जाकर तेंदुआ गाय को छोड़कर भाग। तेदुआ के हमले से गंभीर रूप से घायल गाय ने मौके पर ही दम तोड दिया।ग्राम आसरा निवासी सुरेश साहू ने बताया की गांव में घूमते लावारिश और गांव के मवेशियों को शाम को एक बाड़ी में बंद कर दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार से फसल को नुकसान न करे।उसी बाड़ी में घुसकर तेंदुआ ने गाय पर हमला किया है। तेंदुआ कब से आ रहा है इसकी जानकारी नहीं है।हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों में जंगली जानवर को लेकर दहशत में है।