लोकेश्वर सिन्हा@गरियाबंद। जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में कौशल प्रशिक्षण हेतु संशोधित वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागों को वीटीपी चयन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रेशम, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग में प्रशिक्षणार्थियों का बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रारंभ करने कहा गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, भुंजिया वर्ग से प्रशिक्षण हेतु 30-30 प्रशिक्षणार्थियों को आई.टी.आई. गरियाबंद, मैनपुर एवं देवभोग को सूची उपलब्ध कराने कहा गया। इसी प्रकार वन विभाग को देवभोग क्षेत्र में लाख उत्पादन हेतु हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये गये। विभागों को 20 मई से प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है। कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रगति की समीक्षा आगामी समय-सीमा बैठक में की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एपीओ कौशल विकास श्रीमती सृष्टि मिश्रा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।