दुर्ग ग्रामीण. डुन्डेरा में सतनामी समाज के द्वारा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूम-धाम से मनाई गयी। साथ ही ग्राम में नवनिर्मित मिनीमाता गार्डन का लोकार्पण भी किया गया।समाज द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर व पंथी नृत्य के साथ ग्राम के सभी जैतखामो में एक साथ पालो चढ़ाया गया। जयंती कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हेमंत बंजारे,विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र साहू,पूर्व जिला पंचायत सभापति केशव हरमुख,समाजसेवी हर्ष साहू,एल्डरमेन तरुण बंजारे,पार्षद संजू साहू शामिल हुए। मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू द्वारा नवनिर्मित मिनीमाता गार्डन का लोकार्पण व जैतखाम में पूजा अर्चना कर सभा को संबोधित किया।गृहमंत्री श्री साहू ने कहा की समाज संगठित होकर शिक्षा पर जोर दे तभी हम बाबा जी के विचारो को अपने जीवन में आत्मसात कर सकते है।बाबा गुरु घासीदास देश के महान संतो में से एक है।हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है की ऐसे महान संत का जन्म हमारे प्रदेश में हुआ।हमे उनके बताये हुए मार्ग में चल कर उनके विचारो को अपने जीवन में आत्मशात करना चाहिए।गृहमंत्री ने आगे कहा की बाबा जी द्वारा मनखे मनखे एक समाज का जो नारा दिया है उसे अपना कर ही ऊच-नीच के भाव को ख़त्म किया जा सकता है और एक समानता लाकर समाज व राष्ट्र का विकास किया जा सकता है।इस मौके पर हेमंत बंजारे ने कहा की बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव मानव को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।हमें उनके विचारो का पालन करना चाहिए।इस मौके पर समाज के अध्यक्ष बीडी टंडन,प्रदीप बंजारे,तरुण बंजारे,चंदू गायकवाड़,दिनेश बंजारे,विनोद कुर्रे,पवन बंजारे,ललित कोसरे,संतोष बंजारे,नरेंद्र कोसरे,शिवकुमारी,सुखबाई टंडन,सावित्री सोनवानी,खोरबाहरा बंजारे,तेजराम सोनवानी,शिव बंजारे,रामेश्वर बघेल,राकेश जांगड़े,हेमलाल गायकवाड़,टीकाराम बंजारे,सत्यप्रकाश बंजारे,सालिक मधुकर,प्रकाश,कीर्तन,डुलेश,खुमान यादव,भूषण देवांगन,पोषण क्षत्री,अशोक साहू,देवचरण साहू,तुकुराम सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।