दुर्ग ग्रामीण. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत एक मात्र नगर पंचायत उतई मे 15 वार्डो में मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। यहाँ पर 69 प्रत्याशी चुनाव में अपना किस्मत अजमा रहे है।
नगर के 7849 मतदाताओं में 6553 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इनके भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतपेटी में बंद कर दिया है जो 24 दिसम्बर को खुलेगी। मतदान के बाद सभी प्रत्याशी अपने जीत के प्रति आश्वस्त है। जानिये उतई में किन वार्डो में कितने प्रतिशत मतदान हुआ।
वार्ड 1में 85 प्रतिशत,
वार्ड 2 में 69 प्रतिशत,
वार्ड 3 में 76 प्रतिशत,
वार्ड 4 में 81 प्रतिशत,
वार्ड 5 में 88 प्रतिशत,
वार्ड 6 में 88 प्रतिशत,
वार्ड 7 में 76 प्रतिशत,
वार्ड 8 में 88 प्रतिशत,
वार्ड 9 में 90 प्रतिशत,
वार्ड 10 में 89 प्रतिशत,
वार्ड 11 में 84 प्रतिशत,
वार्ड 12 में 89 प्रतिशत,
वार्ड 13 में 87 प्रतिशत,
वार्ड 14 में 82 प्रतिशत,
वार्ड 15 में 84 प्रतिशत,
सभी वार्डो में कुल मतदान 83.47% मतदान हुआ।