सफदर हाशमी के जन्मदिन को नुक्कड़ नाटक दिवस के रूप में मनाया गया

भिलाई ( न्यूज 24 कैरेट/सतीश पारख) आजादी अमृत महोत्सव 75 वर्ष के राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस मनोरंजन के पीछे गंभीर संदेश सुनाता है नुक्कड़ नाटक भारत में नुक्कड़ नाटक दिवस को लोकप्रिय बनाने का श्रेय सफदर हाशमी को जाता है उनके जन्मदिवस 12 अप्रैल को देश भर में राष्ट्रीय नुक्कड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है नुक्कड़ नाटक दर्शक प्रशंसक प्रशांत कुमार शिरसागर नई जानकारी दी नुक्कड़ नाटक एक ऐसी नाटक विद्या है जो परंपरागत रंगमंच नाटकों से भिन्न है आमतौर पर इसकी रचना किसी एक लेखक द्वारा नहीं की जाती है बल्कि सामाजिक परिस्थिति और संदर्भों से उपजे सामाजिक विश्व को उनके द्वारा उठा लिया जाता है नुक्कड़ नाटक छत्तीसगढ़ लोक कला मंच नवा अंजोर रायपुर आनंद निषाद जानकारी दी जिंदगी के मायने और सच्चाई को जनता के बीच दिखाने का प्रयास करता है शाम हुई संदेश देने का पुराना जरिया नुक्कड़ नाटक मनोरंजन की संदेश चिंतन और मनन का ऐसा एक मंच है जिससे अपनी अलग पहचान बना रखी है प्रशांत कुमार क्षीरसागर जानकारी दी नुक्कड़ नाटक का लोकप्रिय थीम विषय सामाजिक राजनीति संस्कृति हो सकते हैं करत व्यवस्था का विरोध और समांतर का एक आदर्श व्यवस्था क्या हो सकती है 12 अप्रैल राष्ट्रीय नुक्कड़ दिवस छत्तीसगढ़ लोक कला मंच नवा अंजोर रायपुर के कलाकार राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस पर सभी कलाकारों आनंद निषाद प्रशांत कुमार शिव सागर मार खंड निषाद डे रा ह धीवर मनोज कुर्रे राजेंद्र मानिकपुरी ज्योति यादव हेमंत बघेल भूपत राम साहू कोमल साहू भारती राजपूत मंजू बघेल विनोद नेताम बिलासपुर ताबीज सिद्धकी डॉ विजय शर्मा डॉ दिलीप शर्मा छत्तीसगढ़ लोक कला मंच नवा अंजोर राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *