कृष्ण पटेल को मिला साहित्य मंथन उत्कृष्ट चित्रकार 2022 का सम्मान।

कवर्धा——दिनांक 9 अप्रैल 2022 , दिन शनिवार को अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली, भारत , जिनके संस्थापिका सुश्री ज्योति कुशवाहा एवं सचिव संजय कुमार ‘शाफ़ी’ है , इनके द्वारा माथुर वैश्य सभागार आगरा (उत्तरप्रदेश) में प्रतिभा अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिनमें मुख्य अतिथि प्रो. सुगम आनंद, यह समारोह का अध्यक्षता डॉ. सुषमा सिंह , बीज वक्ता डॉ. प्रमोद कुमार रावत , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पूरन सिंह (हरियाणा), श्रुति सिंह उपस्थित रहे। इस प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष से साहित्य , शिक्षा , भाषा कला , संगीत , संस्कृति , खेल समाज सेवा , पत्रकारिता एवं शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया । वहीं सिवनी खुर्द (रेंगाखार कला) के कृष्ण पटेल को साहित्य मंथन उत्कृष्ट चित्रकार सम्मान 2022 विषयक स्मृति चिन्ह , प्रमाण – पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । जिस पर माता-पिता (पुष्पा- हरि लाल) और समाज के लोगों ने (संतोष पटेल, इंद्रकुमार पालके ,मानक राम अलकरे, सदाराम पटेल, तातुराम पालके आदि ) और इनके साथ- साथ अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली , भारत एवं बिलासा प्रकाशन बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्षा ज्योति कुशवाहा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष देवेश भारती हर्ष ज्ञापित किये हैं। इन्होंने पूर्व में ही के बी एस प्रकाशन दिल्ली के द्वारा कोलकाता (पश्चिम बंगाल ) में आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह 2021 में के बी एस नव प्रतिभा सम्मान 2021 के द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं। इनके साथ साथ अपने स्नात्कोत्तरीय शिक्षा के दौरान विश्विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किये पेंटिंग में और दुर्ग विश्विद्यालय को अहमदाबाद गुजरात मे पेंटिंग चित्रकला के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *