
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद,पाण्डुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरमरा में सड़क से कुछ दूरी पर खेत में स्थित पेड़ में शिक्षक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।जानकारी के मुताबिक शिक्षक पूनम ध्रुव उम्र 36,निवासी बेंद्री क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में लगभग 6 वर्षो से पदस्थ था।जो कल स्कूल भी ड्यूटी में पहुंचे थे।लेकिन स्कूल ड्यूटी के बाद जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज खबर चालू कर दी। जंहा उक्त शिक्षक का लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला।पाण्डुका थाना के आरक्षक ललित साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक के फांसी पर लटकते लाश की जानकारी कल ही मिल गया था।लेकिन रात होने की वजह से लाश को नही उतारा जा सका और न ही कोई पंचनामा किया सका।जिसके वजह से आज सुबह लाश को उतारा गया और पंचनामा किया गया।हालांकि घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।पाण्डुका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।