पाटन. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एव लॉक डाउन में गरीबों को खाद्यान पहुचने सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है समाज के सभी तबके के लोग भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है इसी तारतम्य में पाटन तहसील के ग्राम खम्हरिया (डंगनिया) के कोटवार दुष्यन्त बया ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष सहयोग प्रदान किया है दुष्यन्त बया ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के बाद बेरोजगार हो गए मजदूरों के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यो की सराहना किया है।