उत्तर बस्तर कांकेर. कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए छत्तीसगढ़ कोसरिया पटेल समाज द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान को 30 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार करपराज के सचिव कौषल पटेल ने 21 सौ रूपये का नगद राषि प्रदान किया। करपराज के अध्यक्ष मधूसुमन पटेल ने भी 11 सौ का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर पटेल समाज के अध्यक्ष गोविन्दराम पटेल, उपाध्यक्ष तिलकराम पटेल, आषाराम पटेल, लखन पटेल, माधो पटेल, अभिराम पटेल उपस्थि थे।