उत्तर बस्तर कांकेर. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले में धारा-144 (1) लागू की गई है साथ ही लॉकडाउन भी किया गया है। ऐसी स्थिति में जरूरतमंद परिवारों के भोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा 4 हजार 502 परिवारों को सूखा राशन अंतर्गत चांवल, दाल, आलू, प्याज इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। विधायक श्री शिशुपाल शोरी की उपस्थिति तथा कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में उक्ताशय की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने जिले के किराना दुकानों में खाद्य सामाग्री की उपलब्धता की समीक्षा भी किया तथा सहायक खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वर्तमान में 2344 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, जिनमें से अंतागढ़ विकासखण्ड में 280, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 260, चारामा विकासखण्ड में 256, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 112, कांकेर विकासखण्ड में 298, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 861, नरहरपुर विकासखण्ड में 273 एवं अन्य राज्य के 04 व्यक्तियों को 28 दिन की अवधि के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. सी.एस. ठाकुर, डॉ. डी.के रामटेके, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग विवेक दलेला, डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, डीपीएम डॉ. निशा मौर्य सहित जिला चिकित्सालय के स्टॉफ मौजूद थे।