विक्रम शाह@कुम्हारी। महामाया रोड कुम्हारी के पास खदान में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक करीब 6 माह का भ्रूण मिला। लोगों ने देखकर इसकी जानकारी में दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग भेज दिया एवं धारा 174 जा-फ़ौ के तहत मर्ग कायम कर लिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक भ्रूण मिला था।