रोशन अवस्थी@देवभोग। शासन के महत्वपूर्ण योजना” अगाना म शिक्षा”के अंतर्गत संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 30/03/22 को प्राथमिक शाला माड़ागांव के विद्यालय प्रांगड़ मैं रखा गया ।कार्यक्रम कि शुरुआत सर्व प्रथम मां सरस्वती का पूजा अर्चना श्रीमती शीतल पांडेय भाजपा महिला अध्यक्ष , रणजीत बीसी ,संकुल प्राचार्य टिके राम स्वर्ण, परशुराम बीसी ,बिगनेस्वर यदु के द्वारा किया गया।उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सभी प्रधान पाठकों, शिक्षक ,माताओं और गड़मान्य नागरिकों को उक्त कार्य क्रम में बुलाकर गुलाल, बैच, बुके से स्वागत किया गया।उक्त कार्यक्रम मैं स्थानीय महिलाओं श्रीमती उर्मिला सोरी व पदमा सोरी दोनों को स्मार्ट माताओं से नवाजा गया व चयन किया गया।
यह जो कार्यक्रम बच्चों को सीखने के लिए घर पर भी अच्छा माहौल दिया जा सकता है। और बच्चे विद्यालय मैं पड़े विषय को घर में भी जाकर माताओं के मार्गदर्शन से पढ़ सकते हैं।
संकुल प्राचार्य श्री टीके राम स्वर्ण तथा संकुल मेंटर श्रीमती शर्मिला तांडी लय, श्रीमती सुशीला ध्रुव ने इस कार्यक्रम को विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती शीतला पांडे, रणजीत बीसी, लिंगेश्वर यदु, चंद्रशेखर कुंजाम ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए “अंगना म शिक्षा” के बारे में बारे में बताएं। इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक व गणमान्य नागरिक और क्षेत्र की महिला ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।