पाटन। हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम सेमरी में आगामी 2 अप्रैल से वर्मा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजित किया गया है। इस अनुष्ठान के कथा वाचक बालयोगी विष्णु अरोड़ा तथा परायण कर्ता पं. प्रकाश नारायण शुक्ला है।
ग्राम सेमरी निवासी रिधेलाल वर्मा, जीवन लाल वर्मा तथा भारत लाल वर्मा द्वारा अपने दिवंगत प्रियजनों की स्मृति में दो अप्रैल शनिवार से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह आयोजित किया गया है। इस अनुष्ठान के प्रथम दिवस शनिवार को गोकर्ण कथा वाचन के साथ भागवत कथा प्रारंभ होगी। रविवार को नारद कथा, परीक्षित चरित्र। सोमवार को सृष्टि रचना तथा वराह अवतार। मंगलवार को ध्रुव चरित्र,प्रहलाद कथा व वामन अवतार। छह अप्रैल बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव। गुरुवार को पूतना वध, माखन चोरी लीला। शुक्रवार को वृंदावन में कृष्ण लीला व रुक्मणी विवाह तथा शनिवार को सुदामा चरित्र कथा वाचन के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह का समापन होगा।y बताया गया कि रविवार 10 अप्रैल को गीता सार पश्चात हवन यज्ञ किया जाएगा। महापुराण अनुष्ठान हेतु ग्रामीणों की एक समिति भी बनाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया जिसमे सरपंच श्री मति ज्योति गालव, महेंद्र यदु, प्रेम, सत्रुहन, अभय, महेश वर्मा, यशवंत अरुण छगन, स्तानंद, उपेंद्र, भुवन, गणेश, मदन वर्मा व्यवस्था मे रहेंगl समिति ने श्रद्धालुओं को ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होने आमंत्रित किया है।