- आरोपी के द्वारा पूर्व में जमीन गिरवी रखने के बात पर हुए विवाद एवं मृतिका के द्वारा मारे गए थप्पड़ का बदला लेने की मंशा से घटना को दिया अंजाम
भुवन पटेल@कवर्धा। पुलिस चौकी दामापुर, थाना कुण्डा में दिनॉंक 13.06.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोतेसरा के खेत में किसी अज्ञात महिला की शव प्राप्त हुई है, कि उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए दामापुर पुलिस मौके पर जाकर शव शिनाख्तगी एवं शव पंचायतनामा कार्यवाही कर अज्ञात शव की शिनाख्तगी उर्वशी बाई का होना तथा मृतिका की मृत्यु सिर में गंभीर चोट पहूंचाने से होना पाये जाने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने से पुलिस चौकी दामापुर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, कि उक्त मामला पुलिस चौकी में काफी दिनों से लंबित होने से डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा उक्त मामले के अज्ञात आरोपी की यथाशीघ्र पतासाजी किये जाने श्री नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के दिशा-निर्देश में पुलिस चौकी दामापुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल के नेतृत्व में पुलिस थाना कुण्डा एवं पुलिस चौकी दामापुर से विशेष टीम गठित किये जाने निर्देशित करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-निर्देशन में टीम गठित किया जाकर मामले की जांच कार्यवाही प्रांरभ किया जाकर मृतिका के संबंध में हर पहलुओं की छोटी सी छोटी जानकारी प्राप्त कर मृतिका के साथ पूर्व में जमीन संबंधी हुए विवाद के संबंध में संदेही अहिमन पिता लाभो निषाद निवासी ग्राम जोगीपुर थाना पिपरिया से बारिकी से पुछताछ किया गया। संदेही अहिमन निषाद ने बताया गया कि करीबन् 09-10 माह पूर्व दिनेश के भाई कमलेश के 60 डिसमील खेत को इसने गिरवी रखा था। जो दिनेश ने अपने घर के सामने इसे अपने भाई से ज्यादा ब्याज लेने एवं उक्त जमीन को औने-पौने दाम पर खरीदने के संबंध में हुए वाद-विवाद को सूनकर मृतिका उर्वशी बाई ने संदेही अहिमन निषाद को 02-03 झापड़ मार दिये था। जिस पर अहिमन निषाद आक्रोशित होकर दिनेश व उर्वशी बाई को जाने से मारने की धमकी दिया था तथा महिला से मार खाने से आत्मगलानी होकर उर्वशी बाई की हत्या करने की साजिश बना रहा था, कि इसी दौरान घटना दिनंाक 13.06.2021 की दोपहर को अहिमन निषाद द्वारा मृतिका उर्वशी बाई को खेत में अकेला पाकर उसकी हत्या करने की नियत से उसके सिर मंे कुदाली से प्राणघातक वार कर गंभीर चोट पहूंचाकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी अहिमन निषाद की विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त कुदाली को उसके निशानदेही में जप्त किया गया है तथा आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया है।
*इस प्रकार 09 माह पूर्व लंबित अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही* में डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग-निर्देशन एवं श्री नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया, थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के दिशा-निर्देश तथा पुलिस चौकी दामापुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रधुनंदन चंद्रवंशी, रवि प्रकाश पाटले, आरक्षक हिरेश सिंह, अजय यादव, नगर सैनिक खगेश्वर सिंह, भानूप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान
रहा है।