परसाही/फेकारी में कर्मा जयंती महोत्सव की रही धूम, फाग एवं जस झांकी सम्मेलन का हुआ आयोजन


पाटन। भक्त माता कर्मा जी की 1006 वी जयंती पाटन ब्लॉक के ग्राम फेकारी एवं परसाही में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा जी के पूजा अर्चना एवं आरती के साथ संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू , महामंत्री खेमलाल साहू ने उपस्थित समाजिक जनों को भक्त माता कर्मा जी के 1006 वीं जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए माता कर्मा जी के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतिक है जिन्होंने आजीवन शोषित, पीड़ितों एवं असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती रही जो कि भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त जिनके भक्ति भाव से साक्षात भगवान दर्शन दिए जो कि हमारे समाज ही नही अपितु संपूर्ण मानव समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला है आज हमें चाहिए की उनके त्याग, तपस्या, बलिदान को ग्रहण कर मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करें।
जामगांव परिक्षेत्र उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि  हमारा साहू समाज वृहद एवं बहुसंख्यक समाज है छत्तीसगढ़ के विकास में हमारे समाज का महत्वपूर्ण स्थान है हमारा समाज शिक्षित एवं जागरूक है एवं अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से सभी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए समाज में एकजुटता बनाए रखने का अपील किया।

अतिथियों ने 16 एवं 17 अप्रेल को तेलीगुंडरा में आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह में सभी ग्रामीणों को आमंत्रित किया।

मौके पर प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी,श्रीमती सरिता साहू,डॉ गुलाब साहू,रविशंकर साहू,पारखत साहू,हितेंद्र साहू,शिवकुमार साहू,सुनील साहू ,हितेंद्र साहू, डुनेश्वर साहू,लोकेश साहू, अंगेश्वर साहू,ज्योति प्रकाश साहू, द्वारिका साहू,बंशीलाल साहू,रामेश्वर साहू,सावित्री नेताम,चुनुराम साहू, युगल किशोर साहू सहित अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *