विक्रम शाह@कुम्हारी । नगर में साहू समाज के तत्वावधान माँ कर्मा की 1006 वीं जयंती कर्मा भवन में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। युवा प्रकोष्ठ साहू समाज द्वारा प्रातः 7 बजे से विशाल समाज जागरण बाइक रैली निकाली गई जो कि कुम्हारी से प्रस्थान कर परसदा, कुगदा, जंजगिरी एवं रामपुर का भ्रमण करते हुए पुनः कुम्हारी पहुंची इन स्थानों में मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई इसके साथ ही नगर में साहू समाज की बालिकाओं, महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तत्पश्चात स्थानीय माँ कर्मा भवन बाजार चौक में माँ कर्मा पूजा आरती की गई । अतिथियों का उद्बोधन एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत देहदान सम्मान, सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान एवं प्रेस क्लब ऑफ़ कुम्हारी के समस्त पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया गया । बालिका समूह द्वारा विविध सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम की मनोरंजक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह की करतल ध्वनि से प्रशंसा बटोरी तथा ज्योति मानस परिवार कुम्हारी द्वारा पूजा यादव के नेतृत्वमे एवं हेमलाल साहू निर्मोही सुरजीडीह द्वारा भजन की प्रस्तुति ने विशाल जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया । व्यस्ततावश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल न हो पाने की स्थिति में ओएसडी मनीष बंछोर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम राजेश कुमार साहू (अध्यक्ष- जिला साहू संघ, दुर्ग) की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि राजेश्वर सोनकर (अध्यक्ष न. पा. प. कुम्हारी) स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा मांगपत्र सौंपा गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनीष बंछोर ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
के. रवि कुमार उपाध्यक्ष न.पा.प. कुम्हारी श्यामलाल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ, धमधा) कृष्ण कुमार साहू (अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ जंजगिरी) मनहरण यादव (प्रभारी- लोक निर्माण विभाग) पार्षद प्रमोद राजपूत एवं थनेश पटेल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
इसके अलावा साहू समाज के समस्त पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी सहित युवा प्रकोष्ठ ने भी आयोजन में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक एम एल साव ने किया ।