रायपुर। स्वास्थ्य संयोजकों ने अपने आंदोलन में शासन प्रशासन के ध्यानाकर्षण हेतु अलग तरह का प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या मे ताली थाली बजाकर धरना स्थल मे प्रदर्शन किया । संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने बताया कि जब कोरोना के संकट काल में स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी जान कि परवाह न करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था, तब पूरे देश ने स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान मे ताली थाली बजाया था। स्वास्थ्य संयोजक अपने इस प्रदर्शन से शासन को यह संदेश देना चाहते है कि आपने कोरोना संकट काल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कोरोना भत्ता और वेतन वृद्धि कि घोषणा सार्वजनिक रूप से किए थे, जो कि कोरोना के तीन लहर के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिल पाया है।
आज प्रदेश के 15 हजार कोरोना योद्धा स्वास्थ्य संयोजक अपनी मांगो को लेकर सड़क पर 9 दिनों से तपती धूप मे आंदोलन करने के लिए विवश है। किन्तु प्रदेश के मुखिया चुनाव और सम्मान समारोह मे व्यस्त है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कांग्रेस के प्रवक्ता देवतुल्य की उपाधि देते फिर रहें है वो आज सड़कों पर है किन्तु इनकी वेतनविसंगति सहित 6 सुत्रीय मांगो को लेकर छ.ग. सरकार संवेदनशील नजर नही आ रही है। ऐसे मे स्वास्थ्य संयोजको ने सरकार द्वारा सम्मान में दिए गए ताली थाली का उपयोग सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए जगाने के लिए कर रहें है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के दुर्ग जिलाध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा है कि जब तक मांगो को पूरा करने के लिए ठोस कार्यवाही नही करती तब तक आंदोलन अनवरत् जारी रहेगा और दुर्ग जिले के तीनो ब्लॉक के कर्मचारी लगातार अपनी मांग पूरा कराने के लिए रायपुर में डटे रहेंगे।