केंद्रीय मंत्री रामविलास को सीएम भूपेश ने लिखा पत्र कहा हम मदद करने तैयार है
भिलाई. फेसबुक लाइव के 13वें दिन आज महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जनता से लाइव मिले। आज महापौर एक खास जानकारी अपने फेंड्स को दी और बताया कि कोरोना वायसर के चलते इस संकट के समय पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी पहल की है। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ही देश के सभी प्रदेश की जनता को राशन मिल सके। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने मदद करने हाथ बढ़ाया है। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिख कर कहा है कि जिन प्रदेश की जनता के लिए राशन की आवश्यकता है तो हम मदद करने के लिए तैयार है।
साथ ही महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि केबिनेट सचिव राजीव ने प्रदेश के सभी मुख्य सचिव आदि अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डिजास्ट मैनेजमेंट एक्ट के तहत पूरे देश भर में बेहतरीन काम करने वाले प्रदेशों में टॉप 10 पर छत्तीसगढ़ का नाम है। प्रदेश सरकार को यह जो सफलता मिली है,वह जनता के सहयोग से मिली है। फेसबुक लाइव में कई स्टूडेंट्स ने पूछा कि उनके विभिन्न विषयों के प्री टेस्ट एग्जाम का क्या होगा। इस पर महापौर ने बताया कि सरकार सभी विषयों को ध्यान में रख कर किसी को कोई नुकसान न हो। इसके लिए प्राॅपर प्लानिंग कर रखी है। व्यापम ने सभी एग्जाम के तारीख बढ़ा दी है। मई तक प्रवेश के लिए एप्लाइ कर सकते हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कराएंगे
फेसबुक पर सूचना मिली की खुर्सीपार अंडा चौक में सब्जी बाजार लग रहा है। वहां सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं हो रहा है। इसपर महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता की डिमांड पर बाजार लगाया गया है। कल से वहां प्रशासन के लोग होंगे व्यवस्था बनाएंगे। साथ ही एक सुझाव आया कि एटीएम के गार्डों को सैनेटाइजर दी जाए। ताकि संक्रमण न फैले। इसपर महापौर ने कहा कि कल भी सभी सुरक्षा गार्डों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराएंगे।
एहतियात बरते ,सुरक्षित रहे
महापौर देवेंद्र यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से अपील की है कि सभी घर पर रहे। सुरक्षित रहे। एहतियात बरते। सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेंन करें। अबतक प्रदेश के 3 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। अबतक प्रदेश सहित भिलाई की जनता से एकजुटता से साथ निभाया है। आगे भी ऐसा ही साथ दें। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।