भिलाई. कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री जी ने देश में तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी की घोषणा के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लागु कर दिया गया है। इस विषम परिस्थितियों में तकनीकी संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलाने हेतु एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने विडियो लेक्चर एवं आनलाइन कोर्स के माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शंकर वराठे ने बताया कि इस लॉकडाउन की स्थिति में छात्र छात्राओं का अध्ययन निर्बाध रूप से चलता रहें, इस हेतु एसोसिएशन के सदस्यों जो शासकीय इंजीनियरिंग एवं शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत हैं ने विडियो लेक्चर एवं आनलाइन मार्गदर्शन देना चालू कर दिया है। छात्र छात्राओं को संबंधित विषयों के नोट्स एवं विडियो लेक्चर उस विषय के विषय विशेषज्ञ द्वारा वाट्स एप या ईमेल पर भेजे जाते हैं। छात्र छात्राएं उनका अध्ययन कर संबंधित विषय विशेषज्ञ से ही लॉकडाउन अवधि में डाउट क्लियर करते हैं।
देश में शैक्षणिक/ अकादमिक की गतिविधियों को सही तरीके से चलते रहे इसलिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं एआईसीटीई द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म NPTEL-SWAYAM संस्थाओं को उपलब्ध कराया है। जिसका उपयोग तकनीकी शिक्षक कर रहे हैं।