कांकेर. महावीर जयंती के अवसर पर आज कांकेर जिले के जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 21000 रुपये व प्रधानमंत्री राहत कोष 31000 रुपये का योगदान दिया । जिसमे देवेंद्र जैन अशोक राठी निर्मल माहेश्वरी राकेश बरड़िया भावेश जैन शामिल थे। साथ मे ही तैनात पुलिस जवानों को फल वितरण किया गया है। कॅरोना संक्रमन के कारण इस समय पूरे देश मे लॉक डाउन है जिसके कारण महावीर जयंती नही मनाया गया है।जैन समाज द्वारा अपने सामाजिक फण्ड से कोष को योगदान दिया है ।