रायपुर.लॉक डाउन में कानून व्यवस्था के संबंध में शिकायत मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया। राजधानी में लॉक डाउन के बीच 48 घंटे की कड़ाई का निर्णय लिया गया है, इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की तैनाती हुई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी आरिफ शेख के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने उन्हें प्रत्येक चौक-चौराहों सहित विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया।