कांकेर.शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि एक और देश मिलजुल कर एकजुट होकर कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार द्वारा lockडाउन में जहां धारा 144 लगी हुई है प्रदेश की शराब दुकानों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय शराब भट्टी खोलने के पीछे सरकार के अधिकारियों के द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि शराब नहीं मिलने के कारण प्रदेश की जनता आत्महत्या कर रही है जो कि एक भ्रामक कथन है प्रदेश के लगभग लाखों लोग प्रतिदिन शराब का सेवन करते हैं और आज प्रदेश में कितने लोग मरे यह तुलनात्मक दृष्टि से सरकार को देख लेना चाहिए। शराब बंद होने से प्रदेश के आम जनता का भला ही हुआ है किंतु प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों जिनकी अवैध कमाई इस शराब भट्टी से हो रही थी जो बंद हो गई है और उस अवैध कमाई हेतु इनके द्वारा शराब भट्टी को प्रारंभ करवाया जा रहा है।