भिलाई. एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं तकनीकी शिक्षा संचालक को पत्र लिखकर, तालाबंदी अवधि में अंशकालीन व्याख्याताओ/असिस्टेंट प्रोफेसरों को आवंटित कालखंडों के अनुसार मानदेय भुगतान करने की अपील कि है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया है कि, नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन आदेशानुसार, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं में अध्यापन कार्य 14 अप्रेल 2020 तक तालाबंदी के कारण स्थगित किया गया है। चूंकि शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं द्वारा आवश्यकता अनुसार विभिन्न विषयों के अध्यापन कार्य हेतु अंशकालीन व्याख्याताओ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर को नियमानुसार एक सेमेस्टर की अवधि हेतु प्राचार्यो द्वारा अनुबंधित किया जाता है।
इस अनुबंधित अवधि में वे अन्यत्र आजीविका अर्जित करने हेतु नहीं जा सकते, और पूर्ण रूप से कालेज/संस्थाओं द्वारा आवंटित कालखंडों से उपार्जित धन से ही आजीविका चलाते हैं। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार श्रमिकों/कर्मचारियों आदि को बिना कटौती के वेतन भुगतान करने के आदेश प्रसारित हुए हैं।
अतः मानवीय पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए, तकनीकी शिक्षा विभाग से, ऐसे अंशकालीन व्याख्याताओ/ असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी आवंटित कालखंडों के अनुसार, मानदेय के भुगतान हेतु निर्देश प्रसारित करने का अनुरोध अपर मुख्य सचिव एवं संचालक महोदय से किया है।