रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जमाती युवक कटघोरा के मस्जिद में रुका था। वहीं उसका सैंपल एम्स भेजा गया था। जहां आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कलेक्टर किरण कौशल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं अब उसे एम्स लाने की तैयारी की जा रही है। कोरबा में यह दूसरा मामला है। पहला मामला विदेश यात्रा से आए एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अभी उसका उपचार चल रहा है। वहीं आज दूसरा कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किन-किन लोगों से संपर्क किया है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 5 का उपचार चल रहा है। आज नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।