कोरोना वायरस की जंग में ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में ₹51 हजार की चेक दिए OSD आशीष वर्मा ने

पाटन.कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं द्वारा राशि दान दिए जाने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए दिया है। इस संबंध में श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए प्रदान किया है। जिसे आज पाटन एसडीएम विनय पोयाम को 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया है ।
गौरतलब हो कि पाटन के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों, उद्यमियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने सामर्थ्य अनुसार राशि दान की जा रही हैं। कोरोना आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है। यह महामारी मानव जाति के लिए एक त्रासदी बन गई है। इस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। कई लोग परिवहन व्यवस्था ठप्प हो जाने की वजह से अपने घर से दूर अन्य ईलाकों में फस गए है। उनके सामने रोजी-रोटी एवं जीवनयापन का संकट है। संकट की इस घड़ी में ऐसे मुसीबतजदा लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनी ओर से कई राहत के उपाय लगातार किए जा रहे है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान स्वरूप प्राप्त होने वाली इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *