रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज को पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस संक्रमित युवती का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था. राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सिमट कर पांच रह गई हैं. जिसमें से चार संक्रमितों का ईलाज एम्स हॉस्पिटल रायपुर तथा एक का मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है. एम्स में भर्ती कुल सात संक्रमित मरीजों में से तीन मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके है. इसी तरह बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को गुरूवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गई थी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1412 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है. अभी तक 1234 सैंपल जांच के परिणाम निगेटीव प्राप्त हुए है.169 सैंपल की जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है.