डॉ. पार्वती कुर्रे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने ग्रामीणों को बांटी मास्क

पाटन.विकास खण्ड पाटन के ग्राम बटंग के आयुर्वेद अस्पताल के डॉ. पार्वती कुर्रे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये जागरूकता अभियान के अंतर्गत बटंग के ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया। साथ ही लोगों को kovid-19 से बचने के उपाय बताते हुए जानकारी दी कि इस खतरनाक वायरस से बचने के लिये सबसे बेहतर साधन है अपने शरीर एव अपने आसपास में सफाई रखे। घर से बाहर जाने पर घर मे प्रवेश के पहले अच्छे से हाथ पैर धोवे ,सात्विक भोजन करे,घर मे ही रहे एवं सब आपस मे ही दूरी बनाकर कार्य करें। इस दौरान मुँह एव नाक में मास्क भी लगाये, यदि मास्क उपलब्ध नही है तो रुमाल या स्कार्फ का उपयोग करें लेकिन उपयोग के बाद उसे साबुन से अच्छे से धोवे जिससे वह संक्रमित नही हो। बटंग के अस्पताल में पदस्थ डॉ कुर्रे ने कोरोना से बचने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेद काढ़ा का वितरण भी ग्रामीणों को कर चुकी है। डॉ कुर्रे ने बताया कि शासन के निर्देश एवं ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचने जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *