रायपुर. कांकेर जिले के अंतागढ़ एवं पखांजूर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज निलंबित किया गया है। शिकायत प्राप्त हुई थी कि पखांज़ुर के CMO प्रह्लाद पांडेय एवं अंतागढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश तिवारी बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति मुख्यालय से बाहर थे शिकायत की पुष्टि उपरांत विभागीय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने तत्काल निर्देश दिए जिस पर विभागीय सचिव अलरमेलमंगई डी द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए.
मंत्रीडॉ शिवकुमार डहरिया द्वारा सख़्त निर्देश देते हुए सचेत किया है कि अधिकारी हर हालत में अपने मुख्यालय में ही रहें। भविष्य में दोषी अधिकारियों।कर्मचारियों पर Disaster Management Act के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।