राहत शिविरों में निःशुल्क भोजन, आवास की व्यवस्था राहत शिविर के माध्यम से 650 लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन

उत्तर बस्तर कांकेर. कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए जिला प्रषासन द्वारा लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए राहत षिविर के माध्यम से रहने-खाने, दवाई इत्यादि की व्यवस्था किए जाने के निर्देष कलेक्टर के.एल. चौहान ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रतिदिन जिला अस्पताल में कोर कमेटी की बैठक लेकर डॉक्टर्स, अधिकारी एवं कमेटी से संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे हैं। जिला प्रषासन द्वारा 650 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और 04 हजार 140 निराश्रित, गरीब एवं जरूरतमंदों को राषन उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार जिले के स्वयंसेवी संस्था द्वारा संकट की इस घड़ी में 996 लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है साथ ही 28 हजार 843 लोगों को मास्क एवं सेनेटाईजर निःषुल्क वितरण किया गया है।
जिला प्रषासन द्वारा जिले में 26 राहत षिविर के माध्यम से 650 लोगों को प्रतिदिन रहने-खाने, दवाई, पंखा, प्रसाधन इत्यादि उपलब्ध कराया जा रहा है। राहत षिविर कांकेर ईमलीपारा के प्रयास छात्रावास में 70, आईटीआई नरहरपुर में 96, सांस्कृतिक भवन नरहरपुर में 07, बाजार स्थल दुधावा में 22, हाईस्कूल कन्हनपुरी में 16, हाईस्कूल मैदान सरोना में 18, हाईस्कूल मासूलपानी में 10, चारामा कॉलेज जैसाकर्रा में 40, उच्चतर माध्यमिक शाला पुरी में 45, प्राथमिक शाला रामपुर में 41, प्राथमिक शाला कलगांव में 14, भैंसगांव में 18, आंगनबाड़ी केन्द्र उपरकामता 07, उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल में 16, गुरवण्डी नाला के पास टेन्ट में 16, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम पंचायत पिचेकट्टा में 06, ग्राम पंचायत सम्बलपुर में 05, ग्राम पंचायत पेवारी में 13, ग्राम पंचायत कुर्री में 24, ग्राम पंचायत घोड़ाबत्तर में 06, ग्राम पंचायत खोरा में 13, ग्राम पंचायत रानवाही में 19, ग्राम पंचायत करमोती में 07, हाईस्कूल भानुप्रतापपुर में 41, सामुदायिक भवन कुर्री में 25 और रेलवे स्टेषन कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) में 55 लोगों के लिए दैनिक उपयोग की सामाग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *