कांकेर.पुलिस अधीक्षक,कांकेर एम. आर. अहिरे के मार्गदर्शन में दिनांक 30/03/2020 को मुखबिर सूचना पर थाना पुलिस कांकेर के द्वारा एम.आर. कंस्ट्रक्शन ऑफिस में जुआ रेड कार्यवाही किया गया था जिसमे 1. मोहम्मद आसिफ 2.मोहम्मद अकरम 3. मोहम्मद रहीम 4. मुनीर अहमद खान को जुआ खेलते पकड़े जाने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त चार आरोपियों में से 1. मोहम्मद आसिफ को मुम्बई से कांकेर आने पर 2. मोहम्मद अकरम को मुम्बई से कांकेर आने पर 3. मोहम्मद रहीम को अजमेर, दिल्ली,मुम्बई से कांकेर आने पर होम आइसोलेशन में रहने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु दिनांक 30/03/2020 को होम आइसोलेशन में न रह कर आदेशों का उल्लंघन कर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक, कांकेर श्री एम. आर.अहिरे के निर्देशन में उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188,269,270,271 भा. द .वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी, कांकेर नरेश चंद दीवान को पूर्व में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु आदेशित करने के बावजूद अपराध पंजीबद्घ न करने पर थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।