- आरोपी के कब्जे से 350/ पोवा देसी प्लेन मदिरा कीमती 28000/ रुपये पुलिस टीम ने किया जप्त।
- होली त्योहार में अवैध धन अर्जित करने की मंशा से अवैध शराब डंफ कर रखा था आरोपी।
- आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के साथ की गई कार्यवाही।
भुवन पटेल@कवर्धा। रंगो के त्यौहार होली पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए, जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंन्द्र कुमार बेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी दामापुर सहा. उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 17/03/2022 को पुलिस टीम जुर्म जरायम पतासाजी हेतु टाउन/देहात रवाना किया गया था, दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दामापुर बाजार में आरोपी मोनू प्रसाद पिता मंतूराम सोनवानी उम्र 18 साल 02 माह सा. सुकली गोविंद चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम जो अपने बुआ के घर दामापुर बाजार में रहता है, के द्वारा अपने घर में होली त्योहारी में अवैध धन कमाने की मंशा से बिकी हेतू अवैध रूप से देसी मदिरा प्लेन शराब डंप कर रखा है, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चौकी दामापुर/ थाना सिटी कोतवाली के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर के बताए पते पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के कब्जे से 350 पौवा देशी प्लेन शराब (63000/ एम. एल.) कीमती 28000/रु, को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अप. क. 88/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर, सउनि रघुवंश पाटिल, अलेक्जेंडर एक्का, एवं थाना सिटी कोतवाली टीम से स.उ.नि. चंद्रभूषण सिंह, प्र.आर.कुमार चंद्रवंशी, आर.551 उत्तम चंद्रवंशी आर.271 वेदप्रकाश सिंह, 129 फलित पात्रे, म.आर. 112 पुष्पा चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।