- होली में जिले के समस्त चौक चौराहों में पुलिस की होगी कड़ी नजर
- शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने जिले वासियों से किया गया अपील
- जिले के शांत माहौल को किसी भी प्रकार से बिगड़ने का प्रयत्न करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं
भुवन पटेल@कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें स्वयं पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित होकर समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ शहर में पैदल एवं वाहनों के माध्यम से फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों को रंगो का त्यौहार होली तथा शबे बरात का त्यौहार आपसी भाईचारे से शांति पूर्ण एवं सद्भावना से मनाने की अपील की गई साथ ही यह भी हिदायत दिया गया कि यदि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व के द्वारा शहर के शांत माहौल को खराब करने का प्रयत्न किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर फिक्स पॉइंट लगाने तथा लगातार पेट्रोलिंग करने कहा गया है, साथ ही शहर के गली मोहल्लों एवं प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की फिक्स पॉइंट एवं पेट्रोलिंग लगाई गई है यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो फिक्स पॉइंट पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों को अवगत कराएं या संबंधित थाना/पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने कहा गया है। फ्लैग मार्च थाना कोतवाली परिसर से राजमहल चौक, बूढ़ा महादेव, सकरहा घाट, मिनीमाता चौक, बाईपास रोड, नवीन बाजार चौक, दरजीपारा, एकता चौक, सिग्नल चौक, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, छीरपानी कॉलोनी, गंगानगर कंट्रा पारा होते हुए शहर की विभिन्न इलाकों में कबीरधाम पुलिस द्वारा निकाला गया। फ्लैग मार्च में कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप.पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री संजय धुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टी, उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा, तथा कबीरधाम पुलिस के अधिकारी एवं जवान अधिक संख्या में फ्लैग मार्च में शामिल रहकर जिले वासियों को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाने अपील किया गया।