भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्देश पर गुरूवार को एमआईसी प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने वार्ड 50 शास्त्री नगर सड़क 36 से 37 के मध्य स्थित उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य भूमिपूजन किया। करीब 12.50 लाख की लागत उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जाना है।
गुरूवार वार्ड 50 शास्त्री नगर में सड़क 36 एवं 37 के मध्य उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जहां मुख्यअतिथि एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर थे। जिनके मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया है। कुछ माह पहले जब विधायक देवेंद्र यादव वार्ड में लोगों से मिलने और उनका हालचाल पूछने के लिए गए थे। तब क्षेत्रवासियों ने उद्यान सौंदर्यीकरण की मांग की थी। मांग के तहत विधायक ने तत्काल पहल की और जल्द प्रस्ताव बनावाकर स्वीकृति कराई। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर ने विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया। साथ ही मौके पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने और गुणवत्ता पूर्ण काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, डी.सुजाता कामराजु पार्षद वार्ड 50, शुभम झा पार्षद एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे, डी कामराजू,वार्ड अध्यक्ष विवेक गुप्ता,मिथुन रेड्डी,विजय नारायण रेड्डी,प्रदीप यादव,दुर्विजय यादव,वी रोहित,मुरलीधर,बादल डे,पात्रों अंकल,लखविंदर सिंह, राजेंद्र नाथ आदि शामिल रहे।