भिलाई. भिलाई के श्रमिक नेता इस्पात कर्मचारी को. आप.क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष एवं क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के सदस्य सुरेश चंद के ज्येष्ठ सुपुत्र अमेरिका में कार्यरत शशांक चंद के द्वारा ₹100000/- एक लाख रूपये का आवश्यक खाद्यान्नों का 275 पैकेट भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को सौपा गया। जिसे आवश्यकता अनुसार भिलाई के जरूरत मंदो को वितरित किया जायेगा सुरेश चंद अभी अपने पुत्र से मिलने अमेरिका प्रवास पर हैं । अमेरिका से सुरेश चंद ने भिलाई नगर विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव से दूरभाष पर चर्चा करते हुए विधायक श्री यादव को आस्वस्त किया की कोरोना के इस लड़ाई में भिलाई की समस्त जनता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति से लड़ने के लिये खड़ा हैं। इस अवसर पर सुरेश चंद के छोटे सुपुत्र अंकित चंद ,क्षत्रिय कल्याण सभा के कोषाध्यक्ष संजय सिंह, भिलाई कांग्रेस के युवा नेता आदित्य सिंह मन्नी इस्पात सोसायटी के प्रबंधक बलराम सिंह उपस्थित थे ।