भिलाई. महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की अपील पर शहर के समाजसेवी लोग जनता की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज गेट एकेडमी के संचालक उमेश ढांढे ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 3 लाख रुपए दान में दिया है। श्रमिक नेता इस्पात कर्मचारी को. आप.क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष एवं क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के सदस्य सुरेश चंद बेटे अमेरिका में कार्यरत शशांक चंद द्वारा 100000 एक लाख रूपए का आवश्यक खाद्यान्नों का 275 पैकेट भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को सौपा गया। वहीं समाजसेवी श्रीनिवास खेड़िया द्वारा 25 हजार रुपए और नवयुवक मत्रि मंडल खुर्सीपार द्वारा 50 हजार रुपए और कामर्स गुरू डॉ. संतोष रॉय 51 हजार रुपए दान किए। इसी प्रकार शहर के प्रतष्ठिति उद्योगपति बालबिर शेरगिल ने जरूरमंद लोगों को राशन दान कर सहयोग प्रदान किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। ऐसे में इस कोरोना वायरस से निपटने और जरूरतमंद लोगों को इस विपरित परस्थिति में मदद करने के लिए कई समाज सेवी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और समाज के वे जरूरतमंद लोग। जिन्हें मदद की जरूरत है। उन्हें मदद करने के लिए अपना भरपूर सहयोग दे रहे है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक व अन्य माध्यम से अपील की हैै कि शहर के जिम्मेदार नागरिक इस विषम परिस्थिति में मदद करें। महापौर की अपील पर आज गेट एकेडमी के संचालक उमेश ढांढे, समाज सेवी श्रीनिवास खेड़िया,नवयुवक मत्रि मंडल खुर्सीपार, शहर के प्रतष्ठिति उद्योगपति बलबिर शेरगिल ने राशन दान में दिया है। सुरेश चंद अभी अपने पुत्र से मिलने अमेरिका प्रवास पर हैं। अमेरिका से सुरेश चंद ने भिलाई नगर विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव जी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए आस्वस्त किया की कोरोना के इस लड़ाई में भिलाई की समस्त जनता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परस्थितिि से लडऩे के लिये खड़ा हैं। इस अवसर पर सुरेश चंद के बेटे अंकित चंद ,क्षत्रिय कल्याण सभा के कोषाध्यक्ष संजय सिंह, भिलाई कांग्रेस के युवा नेता आदत्यि सिंह मन्नी इस्पात सोसायटी के प्रबंधक बलराम सिंह उपस्थित थे। इन सभी का महापौर ने धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर निगम कमश्निर ऋतुराज रघुवंशी, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेन लक्ष्मीपति राजू, लोकनर्मिाण विभाग के चेयरमेन नीरजपाल, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, राजस्व अधिकारी अशोश द्विवेदी, सुमित पवार आदि उपस्थित थे।