त्रिसंगम सतनाम धाम स्थापना दिवस सम्मान समारोह,,

सतनाम धाम स्थापना दिवस व सम्मान समारोह में शामिल हुए के के के खेलवार गुरु बालक दास कल्याण समिति उमदा, जरवाय,पथर्रा भिलाई 3 द्वारा आयोजित त्रिसंगम सतनाम धाम स्थापना दिवस व सम्मान समारोह ग्राम उमदा में निर्मल कोसर की मुख्य आतिथ्य तथा दुर्ग जिला भाजपा कार्य कारिणी सदस्य के. के. खेलवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मनमोहक पंथी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में श्री खेलवार के साथ बी. एल. कुर्रे, ईतवारी राम मधुकर अध्यक्ष आयोजन समिति, धनीराम मांडले, सुदर्शन गिरी महामंत्री भाजपा अहिवारा मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *