किशन हिरवानी को जनसेवा सम्मान व रोहित साहू को कृषि क्षेत्र में बलीराजा सम्मान मिला

फ़ोटो_

वर्धा में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं विश्व महिला दिवस में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

  
            सत्यनारायण बजाज वाचनालय वर्धा महाराष्ट्र में आदित्य फाउंडेशन वर्धा  द्वारा रविवार 13 मार्च  को द्वितीय  अंतररराष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं विश्व महिला दिवस कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदासजी तड़स सांसद वर्धा,डॉ प्रदीप कश्यप, सहित अन्य थे। कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक डॉ. अर्चना पाठया थे। 

सांसद तड़स ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान आदमी का नही होता उसके काम का होता है। जिन्होंने अपने जीवन मे अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिये जो काम किया है उनका सम्मान महात्मा गांधी और विनोबा भावे जी की कर्मभूमि में किया गया है। आज के जमाने मे सेवा करने वाले बहुत कम लोग है आप सबने लोगो की सेवा और मदद किये है। उसका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार,झारखण्ड,
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगो का सम्मान किया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सावित्रीबाई फुले सम्मान,कृषि के क्षेत्र में दिया जाने वाला बलीराजा सम्मान,चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए चिकित्सा रत्न सम्मान, कला एवं विशिष्ट प्रतिभा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सम्मान शांति देवी पाठया विशिष्ट प्रतिभा सम्मान,पर्यावरण योद्धा सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाला जनसेवा पत्रकारिता सम्मान,लघु एवं ग्रह उद्योग क्षेत्र में दिया जाने वाला सम्मान आत्मनिर्भर भारत सम्मान एवं खेल के क्षेत्र में खेलरत्न सम्मान अपने -अपने क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के रोहित कुमार साहू,किशन हिरवानी,लीलाधर साहू,लीला राम साहू,अशोक कुमार चौधरी,नोवेश्वर कुमार पिपरिया,श्रीमती सत्यवती साहू ,राजेश कुमार सैनी,शिव कुमार चंद्रवंशी,हेतराम देवांगन ,नोहर सिंह जंघेल,ध्रुव राम साहू,मुकेश कुमार चौधरी,खेमलाल देवांगन,,चंद्रशेखर साहू,थनेंद्र साहू शामिल हुए।
पाटन अंचल सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले किशन हिरवानी व रोहित साहू सहित सभी को वर्धा में अंतरराष्ट्रीय सम्मान पर तहसील साहू समाज पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू ,कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू ,महामंत्री खेमलाल साहू ,गंगादीन साहू ,धनराज साहू ,दिलीप साहू , हरिशंकर साहू , किशोर साहू ,गुलाब साहू ,श्रीमती सरिता साहू ,विनोद साहू , डा डोमन साहू , टेसराम साहू , पाटन पत्रकार संघ अध्यक्ष संदीप मिश्रा ,बलराम यादव ,भेदप्रकाश वर्मा , मनीष चंद्राकर ,राजू वर्मा , देवेंद्र पटेल ,लेखराम सोनवानी , राजेश बंजारे ,सतीश पारख, अशोक अग्रवाल सरपंच निर्मल जैन , श्रीमती खेमिन साहू , ने इन सभी को उनके कामों को सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दिए है ।
फोटो _ सम्मान प्राप्त करते किशन हिरवानी जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *