रोशन अवस्थी@देवभोग। स्थानीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया था, पालक गणमान्य नागरिकों के अलावा नायब तहसिलादार अभिषेक अग्रवाल,बीईओ प्रदीप शर्मा,बीआरसीसी डीएल सोरी की मौजूदगी में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।बीईओ शर्मा के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई।शर्मा ने भावी मतदाता छात्राओं के अलावा उपस्थित पलको को जागरूक मतदाता बनने की अपील किया।बीईओ ने कहा कि हम इसी एक गुप्त मतदान से अपने वार्ड से लेकर राज्य व राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते है।गांव ,शहर, राज्य व देश की दशा दिशा निर्धारण में इस मतदान की महती भूमिका होती है।बीईओ ने कहा कि बिना किसी प्रलोभन में आये मताधिकार का उपयोग कर सभी नागरिक को जागरूक मतदाता होने का परिचय देना चाहिए। आयोजन में शांतनु बांधे, बीआरपी दिलीप भारती, प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मालती कश्यप, संकुल समन्वयक सलील नाग, समेत बड़ी संख्या में पालक गण मौजूद रहे।
आकर्षक प्रस्ततुतीयो से समझाया मतदान का महत्व- कस्तूरबा की छात्राओ ने गायन,भाषण,पेंटिंग व सांस्कृति प्रस्तुतियों के जरिये मतदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया।वंही संस्था ने वीडियो मेकिंग, प्रश्नोत्तरी,स्लोगन के जरिए भावी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।इन आयोजनों में संस्था की 30 से भी ज्यादा छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आयोजन को सफल बनाने संस्था की अधीक्षक उषा देवी वैष्णव, शिक्षिका रमा पांडेय,मनीषा नाग, श्रुतिमेघा,ऋतम्भरा की सराहनीय भूमिका रही।