नीतू नेताम ने नीट के परीक्षा मैं पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया.…परिवार वाले मैं आई खुशी का लहर

रोशन अवस्थी@देवभोग। मन में अगर दृढ़ संकल्प हैं तो सफलता खुद ब खुद कदम चुमती हैं। ये कर के दिखाई है एक छोटी से गांव से पली बढ़ी बेटी नीतू नेताम ।उन्होंने गाँव का ही नहीं अपने परिवार के साथ साथ समाज का नाम भी रोशन किया लगातार वो प्रयास करती रहीं व अंततः वो हार नहीं मानी और अपनी मुकाम हासिल की।प्रथम प्रयास मैं असफल होने के पश्चात उसने अपनी हौसला नहीं खोई और अंततः सफलता को प्राप्त की।नीतू नेताम के प्राथमिक शिक्षा उन्ही के गांव डूमरबहाल से हुई ।तत्पश्चात हाई स्कूल की परीक्षा नजदीक स्कूल देवभोग हाई स्कूल से प्राप्त की ।शुरू से ही डॉक्टर बनने की सोच रख चुकी नेतु नेताम ने विज्ञान संकाय लेकर संकुतला हायर सेकंडरी भिलाई से 12 वी का परीक्षा अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण करने के बाद और भी उसके मन मैं दृढ़ संकल्प कर नीट के परीक्षा में उत्तीर्ण होकर एम बि बि एस के पढ़ाई के लिए अम्बिकापुर राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय मेडिकल कॉलेज पर अध्ययन करेगी।बता दें नीतू नेताम पढ़ाई के क्षेत्र में हमेशा से ही अव्वल रहीं हैं ।नेतु नेताम के पिता पेशे से एक शिक्षक हैं व माड़ागांव संकुल प्रभारी हैं।और एक शिक्षक ही शिक्षा के महत्व को भली भांति जनता हैं।नीतू नेताम के इस सफलता से अंचल के लोगों का बधाई का तांता लगा हुआ हैं। खासकर गाड़ा समाज का नाम रोशन करने के कारण समाज बंधु के द्वारा बधाई का शिलशिला जारी है।समाज के पदाधिकारियों ने नीतू नेताम को उनके सफलता से गौरवान्वित होकर सम्मान भी किये।

नीतू नेताम ने अपने चंद शब्दों मै ये कहा कि मेर सफलता का पुरा श्रेय मेरे परिवार ,शिक्षक व मित्र हैं खासकर मेरे पापा जो मुझ पर विश्वास किये और मैं उनके विश्वास मै खरी उतरी ये मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।और ये कहा कि मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *